Thursday, July 10, 2008

सरस्वती पूजन के साथ पूर्वांचल विकास महासभा की स्थापना


सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ेगी महासभा : दीनानाथ


नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान छेड़ेगे


पूर्वांचल विकास महासभा के तत्वाधान में फोकल प्वाइंट में वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की बड़े ही धूमधाम से पूजा की गई । इसके बाद अखंड मानस पाठ और हवन यज्ञ संपन हुआ । पूजन के बाद पूर्वांचल विकास महासभा की विधिवत स्थापना की गई । चेयरमैन दीनबंधु दीनानाथ की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने महासभा की नीतियों को सबके समक्ष रखा । पूजा व यज्ञ का शुभारंभ पूर्वांचल महासभा के चेयरमैन दीनबंधू दीनानाथ और मुख्यअतिथि अमित गुप्ता द्वारा अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया । चेयरमैन दीनानाथ ने कहा बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती से जुड़े प्रतीकों के अर्थ को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विकास महासभा गरीबों के हक के लिए लड़ेगी । नशे के खिलाफ जागरुकता रैलियां निकालने के साथ-साथ खेल को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर विभिन्न खेलों को प्रायोजित करेगी । समाज में फैले कुरीतियों के खिलाफ महासभा आवाज बुलंद करेगा । मुख्य अतिथि अमित गुप्ता ने महासभा के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज में जागरुकता लाने के एसे ही संस्थाओं की जरूरत है । कार्यक्रम का संचालन पूजा समिति के प्रधान पडिंत एके मिश्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर महासभा की जालंधर इकाई के प्रधान सचिदानंद सिंह, किशोर सिंह, मनोज सिंह, भागवत गिरी , सुरेश सिंह, जगन्नाथ पांडेय, सुनील पांडेय, राकेश कुमार रोडे, मोहम्मद आलम, विनोद कुमार, श्रवण यादव, सतिंदर कुमार, शिव शंकर भगत, वीरेंद्र सिंह, देशराज आदि ने पूर्वांचल विकास महासभा के स्थापना का अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर महासंकल्प लिया। सदस्यता अभियान चलाएगी । महासभा के चेयरमैन दीनानाथ के अनुसार महासभा पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाएगी , इसके लिए पदाधिकारियों की जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी । इसमें प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के बाहर के लोगों को सदस्य बनाया जाएगा ।

1 comment:

david santos said...

I loved this post and this blog.
Happy day.